यश दो हे भगवन तुम ||
तेरे इस पूजन को || १ ||
तेरी प्राप्ति करा दे ||
मेरे इस जीवन को || २ ||
यश दो हे भगवान तुम ||
मेरे इस सपने को || ३ ||
सपना मेरा तुम हो ||
जीवन मेरा तुम हो || ४||
तुमसे हो आज मिलन ||
प्रार्थना मेरी सुन लो || ५ ||
तुम बिन जीवन मेरा ||
व्यर्थ श्रम का ढेरा || ६ ||
पावन इसे कर दो ||
पावन इसे कर दो ||
यश जीवन को दे दो || ७ ||
तुम हो मेरा सपना ||
तुम बिन कोई न अपना || ८ ||
स्वीकार मुझको कर लो ||
जीवन तुमसे भर दो || ९ ||
यश दो हे भगवन तुम ||
मेरे इस जीवन को || १० ||
यश दो हे भगवन तुम ||
मेरे इस प्रण को || ११ ||
प्राण हो मेरे तुमही ||
तुमसे है प्राण मेरे || १२ ||
मेरे जीवन को भर हो ||
आज प्यार से तेरे || १३ ||
तरसी हूँ बरसो मै ||
तेरी राह में कृष्ण || १४ ||
प्यासी हूँ मै बरसो ||
तेरे लिए हे कृष्ण || १५ ||
अब जल्दी से आजा ||
जीवन को प्रेम से भर जा || १६ ||
राधा तड़प रही है ||
अब तो गोविन्द आजा || १७ ||
राधे तुझसे दूर कहाँ मैं ||
तेरी तो हूँ छाया मै || १८ ||
तुझसे ही जीवन मेरा ||
राधा तू है प्राण मेरा || १९ ||